नमस्कार दोस्तों आज के आर्टिकल में बताने वाले हैं कि गांव के लोग कौन सा बिजनेस करें जिससे उनकी कमाई दोगुनी हो जाए। गांव में रहने वाले लोगों के लिए बस स्टैंड की कोई कमी नहीं रहती है गांव में आप जितने बिजनेस कर सकते हो वह आप शहर में रहके नहीं कर सकते हो ।गांव में आपको इतना पैसा कमाने का मौका मिलता है। जिसकी कोई सीमा नहीं है ।
आज हम आपके लिए ऐसे बिजनेस आइडिया लेकर आए हैं जिनसे आप गांव में रहते हुए थोड़ा सा इन्वेस्टमेंट करके डबल मुनाफा कमा सकते हो। यह सारे बिजनेस आइडिया सिर्फ और सिर्फ गांव वालों के लिए है क्योंकि गांव में जो फ्रीडम मिलती है वह शहर में नहीं मिल सकती।
Gao ke log paise kaise kamaye?
गांव के लोग कौन से बिजनेस से पैसा कमा सकते हैं?
गांव के लोगों के लिए बिजनेस करना कोई ज्यादा मुश्किल काम नहीं है गांव के लोग अपने घर से ही कई सारे बिजनेस शुरू कर सकते हैं आज हम आपको इस आर्टिकल में ऐसे ही कुछ बिजनेस के बारे में बताने वाले हैं । जिन्हें आप गांव में आसानी से शुरू कर सकते हैं और इन्हें शुरू करने के लिए आपको ज्यादा इनवेस्टमेंट की आवश्यकता भी नहीं है थोड़ा बहुत पैसा लगाकर अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते हो।
#1. बकरी पालन
गांव के लोगों के लिए बकरी पालन एक बहुत कारगर बिजनेस साबित हो सकता है क्योंकि गांव में काफी मैदान होते हैं और जंगल होते हैं जहां पर आप आसानी से बकरी को घूमाने ले जा सकते हो ।
बकरी पालन का बिजनेस शुरू करने के लिए आपको सबसे पहले थोड़ा सा इन्वेस्टमेंट करके 10 से 12 बकरी खरीद लेना है ।और यदि आपके पास अधिक पैसा है ,तो आप जितना खरीद सको उतना बकरी खरीद लेना है ।और उसके बाद आपको एक या दो कर्मचारी रखना है ,जो आपकी बकरियों की देखभाल कर सके।
बकरी पालन में सबसे ज्यादा कठिन कार्य होता है बकरियों को जंगल या मैदानी भाग में चराने ले जाने के लिए। क्योंकि बकरियां कभी भी एक जगह रह कर नहीं करतीं है ये दिन भर घूमती हुई अपना पेट भरती है।
बकरी पालन के बिजनेस में आपका जो भी इन्वेस्टमेंट किया है 6 महीने में उसका डबल आपको मिल जाएगा क्योंकि 6 महीने में बकरियां बच्चे देने के लिए तैयार हो जाती है। और जो छोटे-छोटे बच्चे यानी बकरा और बकरियां होती हैं वह भी 6 महीने बड़े हो जाते हैं। चेन्नई आप अच्छे दामों में भेज कर पैसा कमा सकते हो।
इस तरह बकरी पालन के बिजनेस में आपका पैसा मात्र 6 महीने में डबल हो जाता है। जापान बकरा ईद आती है तो बकरों की कीमत काफी हद तक बढ़ जाती है उसे समय आप बढ़ती कीमत का लाभ उठा सकते हैं।
बकरियों की कई प्रकार की नस्ल होती है याद रहे आपको अच्छी नस्ल की बकरियां खरीदनी है जिनका बाजारों में दाम तोड़ा ज्यादा मिलता हो। कई प्रजाति की बकरियां एक बच्चा देती है और कई प्रजाति की प्रक्रिया दो बच्चे को जन्म देती है यदि आप अच्छी नस्ल की बकरियां लेकर आओगे तो आप को डबल मुनाफा होगा।
Gao ke logo ke liye business Idea
#2. मुर्गी पालन
मुर्गी पालन का व्यवसाय करने के लिए गांव एक उत्तम जगह साबित हो सकती है क्योंकि गांव में ज्यादातर मैदानी लगे होते हैं जहां पर आप अपनी मुर्गियां के लिए फॉर्म बनवा सकते हो और वहां पर अपना मुर्गी पालन का बिजनेस शुरू कर सकते हो मुर्गी पालन का बिजनेस शुरू करने के लिए भी आपको पहले थोड़ा इन्वेस्टमेंट करना होता है जिसमें आपको मुर्गी खरीदनी पड़ती है।
आपको बाजार से या किसी मुर्गी फार्म से छोटे-छोटे बच्चों को गरीब दास लेना है लेकिन आपको इस बात का ध्यान रखना है कि वह छोटे-छोटे बच्चे स्वस्थ क्योंकि ज्यादातर मार्केट में आने वाले मुर्गी या मुर्गियों के बच्चे कई सारी बीमारियों से ग्रसित रहते हैं अगर आपको देसी मुर्गियां मिल जाए तो उनका कहना ही क्या ।
मुर्गी खरीद कर या पर मुर्गियों के बच्चों को खरीद खराब मुर्गी पालन का बिजनेस शुरू कर सकते हो यदि आप मुर्गियों के बच्चे खरीदोगे तो पहले आप कौन को बड़े करना होगा और जब वो बड़े हो जाएंगे तो उनमें में कुछ मुर्गी होगी और कुछ मुर्गा होंगे । जिन्हें आप बेचकर पैसा कमा सकते हो।
और उनमें जितनी मुर्गियां होगी बह अंडे भी देंगे जिन्हें बेच कर आप पैसा कमा सकते हो।
मुर्गी पालन में आप कई तरीके से पैसा कमा सकते हो जैसे मुर्गी बेच कर अंण्डो को बेच कर अंडो से निकलने बाले बच्चे बेच कर । मुर्गी पालन शुरू करने के लिए कई लोगों को मुर्गियों के छोटे-छोटे बच्चों की आवश्यकता होती है।
आप मुर्गियों के अंडों से बच्चे निकाल कर उन्हें बैच कर पैसा कमा सकते हो। आप अपनी खुद की चिकन शॉप भी खोल सकते हो। जिसमें आप उबले हुए अंडे बेचकर और अधिक पैसा कमा सकते हो।
Online Paise kaise kamaye?
#3. गाय पालन या भैस पालन
अगर आप कहां पर रहते हो तो आपके पास का है और पैसे जरुर होगी क्योंकि गाय भैंस गांव के लोगों के पास जरूर होती है लेकिन यदि आप गाय भैंस पालन से पैसा कमाना चाहते हो तो बाजार से 8 से 10 भैंसे खरीद के लाना हैं या ज्यादा दूध देने वाली गाय खरीद के लाना है।
गाय भैंस पालन में आपका है और पैसों का दूध भेज कर पैसा कमा सकते हो मार्केट में गाय और भैंस के दूध की काफी डिमांड रहती है।
ऐसे में आप आपके निकटतम शाहरी इलाको में निकाले गए दूध को बैच सकते हो या अपने गांव में जिनके पास गाय भैंस नहीं है उन्हें विक्रय कर सकते हो।
गाय के दूध की कीमत बाजारों में 70 से 80 रुपए पर लीटर है यदि आप एक दिन में 50 लीटर दूध निकालते हो तो आपकी हर दिन की कमाई कर ₹5000 आसानी से हो जाएगी। गाय भैंस के खाने पीने की और आपकी मेहनत निकालने के बाद भी आपको अच्छा खासा मुनाफा होगा।
गाय भैंस पालन में आपको एक पर्सनल डॉक्टर रखना बहुत जरूरी है जो आपके जानवरों की समय-समय पर जांच करता रहे। और आपके जानवरों को बीमारियों के खतरे से बचाए रखें।
Paise kaise kamaye online.
गाय भैंस पालन में आपके बाल दूध बैच करी पैसा नहीं कमाते बल्कि अपने उनके गोबर को बैच कर भी अच्छा पैसा कमा सकते हो। इनके गोबर से ऑर्गेनिक खाद बनाकर आप बैच सकते हो। या डायरेक्ट गोबर बैचकर भी पैसा कमाया जा सकता है।
अगर आपका है कि दूध से घी निकाल सकते हो तो आपकी कमाई और अधिक बढ़ जाएगी क्योंकि मार्केट में गाय के शुद्ध घी की कीमत काफी हद तक बढ़ती जा रही है ।गाय के दूध से घी निकालने के बाद बचे हुए छांच को भी बेच सकते हो जिसकी कीमत 20 से 20₹ लीटर होती है ।