घर बैठे पैसे कैसे कमाए ₹34200 हर महीने : कैसे कमाए जानिए नया तरीका

क्या आप भी घर बैठे पैसा कमाना चाहते हो लेकिन आपको नहीं पता कि घर बैठे Online Paise Kaise Kamaye। आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि घर बैठे पैसा कैसे कमाए । बिना किसी इन्वेस्टमेंट के हर महीने 34200 कैसे कमाए

ऑनलाइन की दुनिया में आजकल पैसा भी ऑनलाइन कमाया जा सकता है ।लेकिन कई लोगों को इस बारे में जानकारी नहीं होती है कि Online Paise Kaise Kamaye

Ghar baithe Online Paise Kaise Kamaye

ऑनलाइन पैसे कमाने के कई तरीके होते हैं ,जिनका उपयोग करके आप हर महीने 40 से 50000 आसानी से कमा सकते हो।

आज हम आपके लिए ऐसे तरीके लेकर आए हैं जो आप घर बैठे बैठे काम करके पैसे कमा सकते हो,आपको दिन में 1 से 2 घंटे काम करना है ।आपको कहीं भी ऑफिस में नहीं जाना है नहीं किसी के यहां कोई काम करना है ।आपको बस अपने मोबाइल में घर बैठे बैठे यह काम करना हैं।

घर बैठे बैठे पैसा कैसे कमाए? (Ghar Baithe paise Kaise Kamaye?)

आज हम आपके लिए घर Baithe Baithe Paise kamane के 10 तरीके बताने वाले हैं जो आपके लिए बहुत ही कारगर सिद्ध होंगे जिनसे आप एक-दो घंटे काम करके महीने का 30 से ₹40000 आसानी से कमा सकते हो इसमें आपको किसी भी तरह का इन्वेस्टमेंट नहीं करना है यह तरीका सभी फ्री हैं जिन्हें आप अपने घर से आजमा सकते हो और पैसे कमा सकते हो।

Top 10 App's घर बैठे बैठे कमाओ पैसे!

  1. Upstox
  2. Whatsup
  3. Facebook
  4. Instagram
  5. MPL
  6. Probo
  7. Rummy 
  8. Zupee 
  9. RozDhan 
  10. Rush App 
यह सभी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है जिससे आप बहुत ही आसानी से घर बैठे पैसा कमा सकते हो यह सभी Online Paise Kamane Bale Game है । आपको बस एक से 2 घंटे काम करना है और 500 से ₹600 तक आप आसानी से कम लोगे।

Ghar Baithe Paisa Kamane Bale Game में हमने सबसे पहले Upstox को रखा है । 

#1.Upstox

ये एक Online Paise Kamane Bale ट्रेडिंग ऐप है इसमें आप ट्रेडिंग के साथ साथ Share Market में निवेश भी कर सकते हो। upstox आप किसी भी कंपनी के शेयर खरीद सकते हो ,बेच सकते हो । Upstox App कोई फ्रॉड या फेक कंपनी नही है , भारत की Top trending Company में से एक है ।  1 करोड़ से भी ज्यादा लोग इसपर भरोसा करते है । Play Store पर इसकी रेटिंग 4.5 है । Upstox App को आप बेझिजक होकर यूज कर सकते हैं। 

Upstox से पैसे कैसे कमाए (Upstox se Paise Kaise Kamaye ?)

Upstox से पैसा कमाने के लिए आपको Upstox App डाउनलोड करना होगा । जो आपको Play Store पर आसानी से Serch करने पर मिल जायेगा । 

Upstox पर अकाउंट कैसे बनाएं?

जैसे ही आप Upstox App ko Dounlod करोगे ये आपसे अकाउंट बनाने को बोलेगा । यदि आपका अकाउंट पहले से ही बना है, तो आप Login पर क्लिक करे ओर यदि आपका पहले से अकाउंट नही बना है, तो आप Rajister के Option पर क्लिक करें। अपनी सारी डिटेल्स भरे डिटेल्स भरने के बाद आपका अकाउंट बनकर तैयार है । 
लेकिन अब Upstox Se Paise Kaise Kamaye ।  दोस्तो अभी आप Upstox से पैसा नही कमा सकते, क्योंकि Upstox से पैसा कमाने के लिए आपको KYC करना होगा।

Upstox पर KYC Complete कैसे करें?

KYC Complete करने के लिए आपका पैनकार्ड होना बहुत जरूरी है अगर नही है तो आप अपने घर के किसी भी सदस्य का पैनकार्ड लगा सकते है। 
लेकिन इसका ध्यान रखे कि आप जिसका भी पैनकार्ड इस्तेमाल कर रहे है ,Upstox App सारी डिटेल्स उसी की भरना होगा ।और इसमें आपका लाइव फोटो भी लिया जाता है ,जिसमे आपका वेरिफिकेशन होता है । 
Upstox पर KYC पूरा होने में 1 से 2 दिन का समय लग सकता है कभी कभी कभी ज्यादा समय भी लग जाता है । आपको घबराने की बात नहीं है अगर आपका KYC होने में कोई भी परेशानी आती है तो आप Upstox हेल्प टीम से संपर्क कर सकते है ।

Upstox App Se Paise Kaise Kamaye? (Upstox से पैसा कैसे कमाए ?)

Upstox एक ट्रेडिंग ऐप है ये सुन कर आप लोगो को लग रहा होगा की इसे तो ट्रेडिंग करके पैसा कमाना पड़ेगा ,तो आप गलत सोच रहे है । Upstox पर आप फ्री में भी पैसा कमा सकते हो । 

जी हां Upstox पर जैसे आप रजिस्टर करके KYC पूरा कर लेते हो उसके बाद आपको अपनी प्रोफाइल में जाना है । 
बहा आपको एक Refer and Earn का Option दिखाई देगा जहा से आप Refer करके पैसा कमा सकते हो।

आपको शायद पता ही होगा की Upstox आपको एक Refer का 200 रुपए देता है ।आपको रेफर लिंक को Copy करना है और सोशल मीडिया एप्स पर डाल देना है । आप अपने दोस्तो और रिश्तेदारों के साथ भी इसे Whatsup पर शेयर कर सकते है । 

जब भी कोई आपको इस लिंक के माध्यम से Upstox App डाउनलोड करेगा, और अपना KYC पूरा करके डीमैट अकाउंट खोलेगा तो बदले में आपको ₹200 मिलेंगे ।और जब वो शेयर बाजार या ट्रेडिंग में  इन्वेस्ट करेगा तो आपको ₹100 और मिलेगा। इस तरह आप एक रेफर करने पर 300₹ कमा सकते है । 

Upstox App से पैसे कैसे निकले? 

अपस्टॉक्स से पैसा निकालने के लिए आपको अपने प्रोफाइल का ऑप्शन पर जाना है वहां पर आपको बैलेंस का ऑप्शन नजर आएगा बैलेंस का ऑप्शन पर जाकर आपको withdrow के ऑप्शन पर क्लिक करना है । 

अगर आपने अपनी बैंक डिटेल यहां पर नहीं जोड़ी है तो कृपया अपनी सारी बैंक डिटेल्स यहां पर ऐड करके यहां withdrow का ऑप्शन पर क्लिक करोगे अपना अमाउंट सेलेक्ट करने के बाद आप पैसे निकाल सकते हो

#2. Whatsup 

नमस्कार दोस्तों यदि आप मोबाइल उसे करते हो तो व्हाट्सएप का उपयोग भी करते होंगे ।क्योंकि ऐसा कोई भी मोबाइल नहीं होता जिसमें व्हाट्सएप का उपयोग न किया जाता हो ।दोस्तों व्हाट्सएप का उपयोग ऑनलाइन चैटिंग, मैसेज और वीडियो कॉल के लिए किया जाता है।

व्हाट्सएप एक मैसेजिंग ऐप है। जिसमें आप अपने मोबाइल में सेव कांटेक्ट को व्हाट्सएप के माध्यम से ,मैसेज लिखकर भेज सकते हो और मैसेज रिसीव कर सकते हो।

 उन्हें कॉल कर सकते हो, वीडियो कॉल कर सकते हो ।फोटो भेज सकते हो वीडियो सेंड कर सकते हो ,Live Location सेंड कर सकते हो इन सभी के समझ में दोस्तों आप व्हाट्सएप से भी कमा सकते हो

Whatsup Se Paise Kaise Kamaye ( वव्हाट्सअप से पैसे कैसे कमाए? )

Whatsup से डायरेक्ट पैसा नहीं कमाया जा सकता है कई सारी वेबसाइट और एप्स आपको मिल जाएंगे जो आपको डायरेक्ट पैसा देते हैं ।
लेकिन Whatsup एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जो आपको डायरेक्ट पैसा नहीं देता है लेकिन इस पर आप Whatsup Group बनाकर पैसा कमा सकते हो। व्हाट्सएप में कई सारे ऐसे फीचर्स दिए गए हैं जिनके माध्यम से आप अपने व्हाट्सएप ग्रुप पर जितना चाहो उतना कांटेक्ट जोड़ सकते हो। 
Whatsup Se Paisa Kamane के लिए आपको अन्य किसी प्लेटफार्म या ऐसी वेबसाइट से या एप्लीकेशन ढूंढना होगा जो रेफर करने पर या अपने Product को Sell कर ने को पैसे देते हो ।
जब आप किसी App को Refer करते हैं और आपके लिंक से लोग उसे डाउनलोड करते हैं तो उसके बदले आपको पैसा मिलता है ।
और कई सारी वेबसाइट होती है जैसे Amazon Flipkart Meesho किलो रोड जो अपने Product Sell करने पर आपको कमीशन देते हैं ।
सबसे पहले आपको इन सभी प्लेटफार्म  पर आपको अपना Affiliate Acount बना लेना है अकाउंट बनाने के बाद आपको अपनी Affiliate Links निकलना है। 

लिंक को कॉपी करके आपको अपने व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर करना है जब भी कोई व्यक्ति आपके Link के  मध्यम से उस प्रोडक्ट को खरीदेगा ,तो उसका कमीशन आपको आपके Affiliate App's में मिल जाएगा। 

जिस ऐप का वह product था उसी ऐप के वॉलेट मै आपका पैसा ऐड हो जायेगा ।
जिसे आप अपने बैंक अकाउंट में निकाल सकते हो।





Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.