Online Paise Kaise Kamaye: नमस्कार दोस्तों क्या आप भी हमारी तरह ऑनलाइन पैसे कमाने के बारे में सोच रहे हो । तो आप सही जगह आए हैं ।इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़िए इस आर्टिकल में आज हम आपको ऑनलाइन पैसे कमाने के कुछ स्पेशल और यूनिक तरीके बताने वाले है जिसने आप घर बैठे पैसे कमा सकते है ।
कुछ तरीके है जिनमे आपको कोई भी इन्वेस्टमेंट नहीं करना है । घर बैठे ऑनलाइन एक से दो घंटे काम करके महीने के 45 हजार से 55 हजार तक आसानी से कमा कर लोगे। और मजे की बात ये है ये सारे ऑनलाइन काम कोई भी कर सकता है , शहर के लोग ,गांव के लोग ,स्टूडेंट हाउस वाइफ, अगर आप कही जॉब करने जाते है तो ये सारे ऑनलाइन काम पार्ट टाइम में भी किए जा सकते है ।
Online Paise Kaise Kamaye 2024
ऑनलाइन पैसा कमाने की चाह हर किसी को होती है ।भारत में इंटरनेट यूजर की संख्या बढ़ती जा रही । ऑनलाइन कमाई करने नए नए तरीको में भी वृद्धि होती जा रही है । कई लोग ओनलाइन काम करके महीने का लाखो कमा रहे है । आज आपको भी बताएंगे, आप Online Paise Kaise Kamaye। यहां कुछ खास तरीके है ,जो ट्रेडिंग के चल रहा है ।
#1. Facbook (फेसबुक)
फेसबुक एक सोशल मीडिया ऐप है। इसमें आप देश विदेश के लोगो को दोस्त बना सकते हो उनसे बात कर सकते हो , वीडियो कॉल कर सकते हो । ये आपको हर मोबाइल यूजर के फोन में मिल जाएगा, 500 करोड़ से ज्यादा लोगो इसका उपयोग कर रहे है । यहां पे फोटो वीडियो ,रील्स शेयर करके फॉलोवर्स बढ़ाना होता है। जितने ज्यादा फॉलोअर्स होंगे कमाई उतनी अधिक होगी । तो चलिए जानते है ! Facbook Se Online paise kaise kamaye घर बैठे बैठे।
Facbook se Paise Kaise Kamaye फ्री में
फेसबुक से पैसा कमाना बहुत ही आसान है इसमें आपको रेगुलर फोटो ,वीडियो ,रील्स और स्टोरी शेयर करना है । कोई भी कॉपीराइट कंटेंट नहीं डालना खुद स्वयं के द्वारा बनाई गई रील्स फोटो और वीडियो अपने दोस्तो के साथ शेयर करना है । फेसबुक पर दोस्त बना बहुत आसान काम है, कि जो की आप सब जानते ही होंगे ।
फेसबुक से पैसे कमाने के चार (10) स्पेशल तरीके है
- वीडियो बनाके
- Reels बनाके
- फोटो डालके
- स्टोरी डालके
- लोगो एड्स लगाके
- ब्रांडेड कंटेंट
- पेज बैच के
- Affiliate Marketing se
- Reffer And Earn
- Reselling करके
1.वीडियो बनाके
फेसबुक पर वीडियो डालके पैसा कमाने के लिए डेली एक से दो घंटे काम करना होगा ।रोज वीडियो अपलोड करनी होंगी । वीडियो अपनी प्रोफाइल या पेज दोनो में से किसी पर भी पोस्ट कर सकते हो । अगर आपको फॉलोवर्स बढ़ाने में ज्यादा परेशानी हो रही है तो आप प्रोफाइल पे भी काम कर सकते हो, लेकिन पेज पर आपको पैसे कमाने के ज्यादा ऑप्शन मिलेंगे । प्रोफाइल पर भी मिलते है ,लेकिन उसके लिए फ्रोफेसनल मोड चालू करना पढ़ता है । अब आप सोच रहे होंगे की Facbook Se Online Paise Kaise Kamaye Ghar Baithe Baithe
जैसे ही आप प्रोफेशनल मोड चालू करते है सभी मोनेटाइजेशन टूल मिल जायेंगे जिन्हे सक्रिय करने के लिए आपको फेसबुक पॉलिसी का पालन करते हुए Monatization के सभी शर्तों को पूरा करना होगा। जिसमे आपको 10,000 फॉलोवर्स के साथ साथ 6 लाख मिनट वॉचटाइन भी पूरा करना होता है ।
दोस्तो 6 लाख मिनट पूरा करना शायद आपको कठिन लगे लेकिन ये बहुत ही आसान है अगर आपकी एक वीडियो वायरल हो गई तो सिर्फ एक वीडियो से आप अपने सभी मोनेटाइजेशन क्राइटेरिया को पूरा कर सकते हो।
Facbook पे Reels बनाके लाखो लोग फेसबुक पर reels बहुत तेजी वायरल होती है ।अगर आप एक क्रिएटर हो तो reels आपके लिए कमाई का शानदार उपाय हो सकता है ।अगर फेसबुक पे फॉलोवर्स जल्दी बढ़ाना है तो वीडियो के साथ साथ reels भी फोकस करे । Facbook Reels Se Paise Kaise Kamaye. फेसबुक पे Reels को Monatize करने की सुविधा दी जाती है ।जिसे Ads On Reels कहते है। इसका कोई क्राइटेरिया नही है आप reels बनाते रहो ये अपने आप ऑन हो जाता है। चालू होने के बाद सेटअप करे और Facbook Se Ghar Baithe Paise Kamaye।
अपने कही न कही Facbook Pe photo dalke paise kaise kamaye ke बारे में सुना ही होगा। लेकिन फोटो डालने पैसा कैसे कमाया जाता है और बैंक ने कैसे निकल जाता है आज में आपको बताता हूं।
सबसे पहले आपको एक प्रोफाइल या पेज बना लेना है उसपे डेली 40 से 50 फोटो अपलोड करें। Grups मैं ज्वाइन हो जाकर फोटोस को शेयर करें । इसमें जितने ज्यादा लाइक और कॉमेंट आते है उतना अधिक पैसा मिलता है ।
Facebook Se Photo Dalke Paise Kamane के लिए Performance Bonus Montizatio Tool मिल जायेगा। ये भी ऑटोमेटिक है जैसे ही आपके फोटो पर लाइक और कमेंट आना शुरू हो जायेगा। फेसबुक Bonus Monatization चालू हो जायेगा और आप अर्निंग करना स्टार्ट कर दोगे ।
अगरआपके पेज पर 20k या 50k फॉलोअर है तो आप अपनी स्टोरी में किसी और के पेज या किसी वेबसाइट पर ट्रैफिक भेजने का का 100₹ से 200₹ तक चार्ज कर सकते है ।और ज्यादा फॉलोअर्स है तो और ज्यादा पैसे ले सकते है।
फेसबुक पर जब आपके फॉलोवर्स हजारों जैसे 20 हजार 40 हजार हो जाते हैं। तो बड़ी-बड़ी कंपनियां या फिर कोई एप्लीकेशन की कंपनी अपने एप्लीकेशन का प्रमोशन करने या फिर अपने किसी प्रोडक्ट का प्रमोशन करने के लिए वेबसाइट पर ट्रैफिक भेजने के लिए आपके पेज या प्रोफाइल का उपयोग करते हैं ।और आपको एक लोगो ऐड देते हैं जो आप अपनी Reels या वीडियो में आसानी से उपयोग कर सकते हो और उनके ब्रांड का प्रमोशन कर सकते हो बदले में आपको वह अच्छी खासी मोटी रकम देते हैं।
2. Youube
यूट्यूब एक है मनोरंजनकारी ऐप है जिस पर आप मूवीस और शॉर्ट वीडियो देखकर सीरियल देखकर और कई सारे ब्रॉडकास्ट देखकर आप अपना मनोरंजन कर सकते हो लेकिन आजकल युटुब पर कोई भी अपना चैनल बनाकर अपनी कलाकारी दिखा सकता है। और लोगों को एंटरटेन करके पैसा कमा सकता है गूगल का एक अप है कि बिल्कुल फ्री है इसमें आपको किसी भी तरह का ज्यादा इनवेस्टमेंट नहीं करना है बस आपके पास एक मोबाइल हो जिससे वीडियो बना सको और वीडियो अपलोड करने के लिए आपके पास एक डाटा कनेक्शन होना चाहिए।
YouTube se online paise Kaise kamae
आपको जानकारी रानी होगी कि हजारों नहीं बल्कि लाखों यूट्यूब से यूट्यूब से महीने का लाखों करोड़ों रुपया कमा रहे है यूट्यूब पर नंबर वन चैनल एमआर बींस क्या है जिसके 20 करोड़ से भी ज्यादा सब्सक्राइबर इंडिया में यदि सबसे बड़े यूट्यूब चैनल की बात की जाए तो टी-सरी सबसे बड़ा युटुब से उसके बाद कई छोटे-छोटे क्रिएटर हैं जो की टी-सीरीज के बाद दूसरे आदि से नंबर की कैरी मिनाती सौरभ जोशी के करोड़ों में सब्सक्राइब करें किसी के तीन करोड़ किसी के चार करोड़।
अगर उनकी मंथली इनकम की बात करी जाए तो मंथली इनकम उनकी 15 से 16 लाख रुपया होती है। यानी की 1 महीने में यूट्यूब चैनल सही है लोग 15 से 16 लाख रूपया कमा लेते हैं।
तो अगर आप यूट्यूब पर काम करना चाहते हो तो यह आपके लिए एक बहुत बढ़िया प्लेटफार्म हो सकता है। पैसा कमाने का ऑनलाइन पैसे कमाने का यूट्यूब से बड़ा प्लेटफार्म आपको और दुनिया में कहीं नहीं मिलेगा। इसकी पॉलिसीज भी इतनी आसान है इसमें मात्र आपको 1000 सब्सक्राइबर और 4000 घंटे का वाच टाइम पूरा करना होता है।
इसके बाद जैसे ही आप इसे मोनेटाइजेशन के लिए भेजते हैं आपका चैनल मोनेटाइज हो जाएगा ।लेकिन आपको किसी भी तरह का कॉपीराइट कंटेंट नहीं डालना खुद का असली कंटेंट डालना है वह कंटेंट में किसी भी तरह की अश्लीलता नहीं होनी चाहिए।
Blogging
दोस्तों यूट्यूब के बातों से नंबर पर ब्लॉगिंग आती है ब्लॉगिंग आती है । ब्लॉगिंग करने के लिए आपको थोड़ा सा इन्वेस्टमेंट करना होता है जिसमें आपको एक डोमिन और होस्टिंग खरीदनी होती है तो मैं इनवेस्ट करने के बाद आपको उसमें आर्टिकल लिखना होता है जवाब आर्टिकल लिखकर पोस्ट करते हो तो ऐसे गूगल में इंडेक्स करना होता है दोस्तों आपने देखा होगा जब हम ब्राउज़र में कभी भी कुछ भी सर्च करते हैं
जैसे कि online paise Kaise kamaen तो कई सारी वेबसाइट आती है जिन पर यह बताया जाता है कि ऑनलाइन पैसा कैसे कमाए तो दोस्तों वह सभी वेबसाइट ब्लॉगिंग के अंतर्गत आता है। यानी कि ब्लॉगिंग का मतलब है आपको एक लेख लिखना है और इसलिए को लेकर आपको गूगल को देना है ।
और जब भी गूगल पर कोई सर्च करेगा तो गूगल आपके लिखे गए आर्टिकल को लोगों के सामने प्रस्तुत करेगा और जब लोग आपके आर्टिकल पर क्लिक करके आपके आर्टिकल को पढ़ने आते हैं तो गूगल बदले में आपको पैसा देता है।
लेकिन लेकिन उससे पहले आपको अपनी वेबसाइट को मोनेटाइज करना और जब आपकी वेबसाइट पर ट्रैफिक आने लगता है 100 200 यूजर आपकी वेबसाइट पर डेली आने लगते हैं और आपकी वेबसाइट पर 30 से 40 आर्टिकल पोस्ट हो जाते हैं तो गूगल ऐडसेंस आपको मोनेटाइज कर देता है।
आपकी वेबसाइट को और आपकी वेबसाइट पर ऐड आने लगते हैं और जब भी कोई यूजर आपकी पोस्ट पढ़ने आता है तो उसको यह ऐड दिखाई देते हैं और जब आपकी ऐड पर वह क्लिक करते हैं तो बदले में आपको पैसा मिलता है।