Savitribai Phule Kishori Samridhi Yojna: इस योजना का प्रारंभ झारखंड सरकार द्वारा किया गया है। इस योजना के अंतर्गत 8 लाख से ज्यादा किशोर बालिकाओं को इस योजना का लाभ मिल चुका है । योजना का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को प्रोत्साहित कर शिक्षा की ओर अग्रसर करना है । महिला शक्ति को बढ़ाने में योजना सहायक के रूप अग्रसर है । वर्ष 2017-18 में लगभग 728640 और वर्ष 2023-24 में 71500 किशोर बालिकाओं को इस योजना का लाभ मिला है ।वर्ष 2024-25 में 9 लाख आवेदन स्वीकृत किए जाने है ।
Savitribai Phule Kishori Samridhi Yojna में किशोर बालिकाओं को धन राशि प्रदान की जाएगी ताकि वह अपने आगे की शिक्षा स्वम कर सके उन्हें किसी पर आश्रित न होना पड़े और अपनी जरूरतों को पूरा कर सके । इस योजना का लक्ष्य बेटियों की शिक्षा को बड़वा देना है । जो महिला कल्याण विभाग के उन्नत आदर्श कारी योजना बन चुकी है।
Savitribai Phule Kishori Samridhi Yojna
Savitribai Phule Kishori Samridhi Yojna क्या है।
इस योजना का प्रारंभ झारखंड में पूर्व मुख्यमंत्री श्री रघुबर दास जी के नेतृत्व में वर्ष 2019 में हुआ जिसका नाम मुख्यमंत्री सुकन्या योजना था । जिसे बदलकर Savitribai Phule Kishori Samridhi Yojna नाम दिया गया । इस योजना का मुख्य उद्देश्य किशोर बालिकाओं की शिक्षा में सुधार लाना था । इस योजना के तहत 8 लाख किशोर बालिकाओं को इस योजना का लाभ मिल चुका है ।और इस वर्ष 9 लाख किशोर बालिकाओं के आवेदन स्वीकार करने की घोषणा झारखंड सरकार द्वारा की है ।
Savitribai Phule Kishori Samridhi Yojna का लाभ क्या है
इस योजना में किशोर बालिकाओं को कक्षा 8 से कक्षा 9 तक 2500₹ ,कक्षा 10, कक्षा 11 और कक्षा 12 की किशोर बालिकाओं को 5000 की धनराशि की सहायता दी जाएगी जिसका उपयोग कर वह अपनी शिक्षा स्वम् पूरी कर सके। उन्हें किसी पे आश्रित न होना पड़े ।और जब बह 18 वर्ष की हो जाती है और मतदान कार्ड बन जाता है तो उन्हें एकमुष्ट ₹20,000 उनके अकाउंट में भेज दिए जाते है।
शिक्षा में कैसे लाभकारी है ये Savitribai Phule Kishori Samridhi Yojna
जब से सावित्री फूल किशोरी समृद्धि योजना का प्रारंभ किया गया है तब से ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाली किशोर बालिकाओं में पढ़ने की एक उम्मीद की किरण जाग उठी है । और दूर दराज गांव में रहने वाली बेटियां भी अव नियमित स्कूल आने लगी है ।किशोर समृद्धि योजना के माध्यम से मैं अपनी स्कूल की फीस भरने में सक्षम है।और अपनी छोटी-मोटी जरूरत को भी अपने में सक्षम है। सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना में दी जाने वाली धनराशि बेशक थोड़ी कम है लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के लिए इतनी सहायता भी बहुत बड़ी हो जाती है ।
Savitribai Phule Kishori Samridhi Yojna का लाभ कोन उठा सकता है ।
सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना का लाभ केवल भी लोग उठा सकते हैं
- जो झारखंड के मूल निवासी हो।
- किशोर बालिका अंत्योदय परिवार के अंतर्गत आती हो।
- किशोर बालिका की शादी 18 वर्ष से पहले की गई तो योजना के अपात्र मानी जाएगी
- योजना का लाभ उठाने के लिए किशोर बालिका का बैंक अकाउंट होना आवश्यक है।
- 2011 की जनगणना में शामिल होने का प्रमाण पत्र हो
Savitribai Phule Kishori Samridhi Yojna के आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज।
- आधार कार्ड
- मूल निवासी
- अंत्योदय कार्ड
- पासपोर्ट साइज फोटो
- स्कूल जाने का सर्टिफिकेट
- आय प्रमाण पत्र
- बैंक अकाउंट
- 2011 जनगणना का सर्टिफिकेट
Savitribai Phule Kishori Samridhi Yojna का आवेदन कैसे और कहां करें
सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना का आवेदन आप अपने नजदीकी आंगनवाड़ी में जाकर कर सकते हो आवश्यक सभी जानकारी को भरने के बाद सभी आवश्यक दस्तावेजों को आवेदन फार्म के साथ सन लगे करें और महिला कल्याण विभाग या जिला समाज कल्याण पदाधिकारी को आवेदन दे सकते हो। वहां पर आपका फोन को वेरीफाई किया जाएगा ।
और जैसे ही आपका आवेदन स्विकृत कर लिया जाएगा आप इस योजना के पात्र बन जाएंगे और धनराशि आपके बैंक अकाउंट में आना प्रारंभ हो जाएगा।